एक बार एक पुत्र अपने पिता से रूठकर घर छोड़कर चला गया और फिर इधर उधर भटकता रहा। दिन बीते,महीने बीते और साल बीत गए।
एक दिन वह बीमार पड़ गया। अपनी झोंपड़ी में अकेले पड़े- पड़े उसे अपने पिता के प्रेम की याद आई.....कि कैसे उसके पिता उसके बीमार होने पर उसकी सेवा किया करते थे।
उसे बिमारी में इतना प्रेम मिलता था कि वो शीघ्र अति शीघ्र ठीक हो जाता था। उसे फिर एहसास हुआ कि उसने घर छोड़कर बहुत बड़ी गलती की है। वो रात के अंधेरे में ही घर की ओर हो लिया।
जब घर के नजदीक गया तो उसने देखा,आधी रात के बाद भी घर का दरवाज़ा खुला हुआ है। अनहोनी के डर से वो तुरंत भाग कर अंदर गया तो उसने पाया की आंगन में उसके पिता लेटे हुए हैं।
उसे देखते ही उन्होंने उसका बांहे फैला कर स्वागत किया। पुत्र की आंखों में आंसू आ गए।
उसने पिता से पूछा-ये घर का दरवाज़ा खुला हुआ है,क्या आपको आभास था कि मैं आऊंगा?
पिता ने उत्तर दिया :"अरे पगला ये दरवाज़ा उस दिन से बंद ही नहीं हुआ,जिस दिन से तू गया है। मैं सोचता था कि पता नहीं 'तू कब आ जाये और कहीं ऐसा न हो, कि दरवाज़ा बंद देख कर तू वापस लौट जाऐ"।
- GOPI RAMAN SINGH
Comments
Post a Comment