Skip to main content

Total Pageviews

Followers

ये मैंने लिखी है- मोनी सिंह


इस कहानी में एक ऐसा हीरो है जिसके असफ़ल होते रहने के कई रिकॉर्ड थोड़े है। फ़िर आप कहेंगे के भला इस तरह का व्यक्ति भी कभी सराहनीय हो सकता है क्या।। 

हाँ मेरा हीरो सराहनीय तो नहीं ही है लेक़िन सच कहूं तो जीवन में जब एक उम्र बीत जाती है तो हम किसी हीरो-वीरो को नहीं ढूंढ रहे होते है, जीवन ने इतनी लताड़ लगाई होती है के बस सारा कांसेप्ट ही बदल चुका होता है। 

मन नूट्रल लोगो को पसंद करने लगता है,, हीरो के पास टाइम नहीं होता और गुण्डे तो फ़िर और भी बिजी होते होंगे। तो इस बार इस हीरो ने लगभग हर बार ही असफ़ल होने का रिकॉर्ड बनाता रहा,,पर अभी उससे हाल में मिली तो पाया के उसने कुछ जगह साक्षात्कार दिए है। मैंने  बोला फ़िर से और हँस दी,, हालांकि मुझे नहीं हँसना चाहिए था, पर उसके उत्तर ने तो जैसे ख़ुद ही मुझे आत्ममंथन को विवश कर दिया। उसने बोला, "फ़िर से का क्या मतलब, इस बार वही थोड़े ही अप्लाई किया है, नई कंपनी है तो फ़िर से का क्या मतलब हुआ।"

उसने ऐसा ही कहाँ मुझे यही शब्द थे। कोई बात अनोखी नहीं थी मगर उसका चेहरा सौम्य था, चमक आँखों मे वैसे ही थी, मेरी बातों उसके आत्मविश्वाश को थोड़ा भी कम नहीं किया हो जैसे। फ़िर हममें और भी कई बातें हुई लेकिन मेरे मन में उसके शब्द छप चुके थे,, नई कंपनी है तो फ़िर से का क्या मतलब।

सही तो है हर मौक़ा ही तो नया है  चाहे हार ही जाए या जीत ही जाए। अवसर है तो क्यूं गवाएं। हाँ अब तक़ असफल ही हुये हो पर उम्मीदवार बनने के अवसर को क्यों जाने दे, उम्मीद है तो हौसला है, हौसला है तो फ़िर जीत है, शायद ज़वेद अख़्तर ने लिखी है।। 

"उस उम्मीद से बड़ी बात क्या होगी,, जो मैं बढ़ता हूँ और जिसे दुनियां तोड़ देती है और मैं फ़िर से उसे सजाता हूँ।"

ये मैंने लिखी है।। 

चलिये फ़िर मिलेते है।
शुभकामनाएं

- मोनी सिंह 


Comments