Skip to main content

Posts

Showing posts from April 1, 2018

Total Pageviews

Followers

बारिश के टोटके मौसम के बदलते चक्र ने देशभर का मिजाज बिगाड़ दिया है। जाहिर सी बात है कि असम का मौसम भी बदलाव से अछूता नहीं रहा होगा। उन दिनों आएदिन बादल बरसते रहते थे, जिसका मौसम से विशेष लेना-देना नहीँ था। अचानक बादल घिरते और रिमझिम बरसने लगते और यह इत्तेफाक ज्यादातर स्कूल के लिए निकलने के ठीक 15 से 20 मिनट पहले होता था। मैं मन ही मन फूल उठती की आज तो स्कूल की छुट्टी, मगर मेरे बड़े भाई (फुफेरे) को तो यह बात बिल्कुल नहीँ भाती थी। वह कुछ दिनों पहले ही गांव से हमारे साथ रहने आए थे और अपने साथ टोटकों की अजीबों-गरीब पोटली लाए थे।  बारिश शुरू होते ही वह टोटकों से उसे बंद करने की जुगाड़ में लग जाते। कभी दिया जला के, तो कभी लोहे की छड़ मिट्टी में गाड़ आते...एक फेल होती तो फटाक से दूसरी तरकीब आजमाते। टोटकों पर तो मेरा आज भी भरोसा नहीँ है, पर शायद उनकी कोशिशों पर तरस खाकर मेघारानी भी थोड़ी देर थम जातीं और हमें स्कूल के लिए निकलना पड़ता। कई दफे ऐसा भी हुआ कि आधे रस्ते पहुंचते-पहुंचते फिर रिमझिम बूंदे गिरने लगतीं। मुझे मन ही मन बड़ा गुस्सा आता, लेकिन जाने क्यों ये बात कभी कह नहीं सकी। अजीब ...